Kitchen tips

Mom’s Secret Sabji Masala Recipe । सब्जी मसाला रेसिपी हिंदी

30 min Cook
Scroll to recipe
Sabji masala

मसलों का भारतीय रसोईघर में एक विशेष महत्त्व हैं। यहाँ तरह तरह के मसाले पाए जाते है जैसे की “सब्जी मसाला(Sabji masala)”, “गरम मसाला”, “कड़ी मसाला”, “चिकन मसाला” इत्यादि जो हर घर में जरूरतों के अनुसार उपयोग किया जाता हैं। मसालों को भारतीय रसोईघर की जान कहा जाता है, मसाले रसोई में एक महत्वपूर्ण रूप अदा करते है। अगर मसाले ना हो तो व्यंजनों में खुश्बु, रंग और स्वाद लाना बहुत ही मुश्किल होता हैं।

मसालों का इतिहास भारतीय संस्कृति में बहुत पुराना है, आयुर्वेदा में मसालों को औषधि के रूप में जाना जाता था। अमुक मसाले रोगनिवारण के रूप में उपयोग किया जाता था जैसे की काली मिर्च, लॉन्ग, इलाइची इत्यादि।

Sabji masala

सब्जी मसाला (Sabji Masala) का महत्त्व :

मसालों का सही चयन और मिश्रण खाने को एक अद्भुद स्वाद और खुश्बू प्रदान करता है। इस लिए अलग-अलग मसाले अलग-अलग व्यंजनों में स्वाद और खुश्बू के अनुसार उपयोग किये जाते हैं। घरों में सब्जी बनाते समय कई बार बेहतरीन अरोमा, रंग और स्वाद के लिए सही “सब्जी मसालों” को चुनना बहुत ही कठिन होता है।

सब्जी मसाला । Sabji masala का उपयोग लगभग हर घर में होता है, चाहे वह शाकाहारी हो या मांशाहारी Sabji masala हर घर की जरूरत हैं। आप इसे अन्य कई रेसिपी में भी उपयोग कर सकते है, जैसे की पनीर रेसिपी, दाल फ्राई, कड़ी इत्यादि।

रसोईघर की इसी कठिनाई को दूर करने के लिए आज घर पर बनाया हुआ बेहतरीन “सब्जी मसाला” की विधि बताएँगे जो आपकी सब्जियों में अद्भुद सुगंध और स्वाद लाएगा। अगर आप भी सब्जी बनाने के लिए “सब्जी मसाला”। Sabji masala की खोज में है, तो नीचे बताये गए सामग्री और विधि का उपयोग करके आप भी घर पर Special sabji masala बना सकते है।

Share
सब्जी मसाला । Sabji masala । सब्जी मसाला रेसिपी । Special sabji masala recipe

सब्जी मसाला । Sabji masala । सब्जी मसाला रेसिपी । Special sabji masala recipe

sunil9725386332
मसालों का इतिहास भारतीय संस्कृति में बहुत पुराना है, आयुर्वेदा में मसालों को औषधि के रूप में जाना जाता था। अमुक मसाले रोगनिवारण के रूप में उपयोग किया जाता था जैसे की काली मिर्च, लॉन्ग, इलाइची इत्यादि। मसालों का सही चयन और मिश्रण खाने को एक अद्भुद स्वाद और खुश्बू प्रदान करता है। इस लिए अलग-अलग मसाले अलग-अलग व्यंजनों में स्वाद और खुश्बू के अनुसार उपयोग किये जाते हैं।
prep time
10 min
cooking time
30 min
servings
20
total time
40 min

Equipment

  • फ्राई पैन - Fry pan

  • स्पैटुला - Silicone Spatula

  • प्लेट्स - Plate

  • मिक्सी - Mixture grinder

  • जार - Jar

Ingredients

  • 200gm - साबुत धनिया

  • 50gm - जीरा

  • 50gm - काली मिर्च

  • 1/2 टी स्पून - लॉन्ग(लगभग 7-8 दाने)

  • 1 टी स्पून - सौंफ

  • 5 - तेजपत्ता

  • 5 - सुखी लाल मिर्च

  • 3 - चक्र फूल (star anise)

  • 2 - दालचीनी स्टिक

  • 4 - छोटी इलाइची

  • 2 - बड़ी इलाइची

  • 1 - जायफल (Nutmeg)

  • 2 - कच्चे आम की कलियाँ (आमचूर)

  • 2 टी स्पून - हल्दी पाउडर

Instructions

1

सब्जी मसाला । Sabji masala बनाने की विधिः

पहले धीमी आंच पर एक पैन गरम कर ले और फिर सभी साबुत मसाले जैसे की धनिया, जीरा, छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, काली मिर्च, लाल मिर्च, चक्र फूल, दालचीनी, लॉन्ग, सौफ और तेजपत्ता डाल कर अच्छे से चलाते हुए एक मिनट के लिए भून लें। मसालों को लगातार चलाते रहे जिससे मसाले जले नहीं।
2
सभी भुने मसालों को एक प्लेट में निकल लें और थोड़ी देर ठंडा होने दें।
3
अब एक मिक्सचर ग्राइंडर या कुटनी में भुने मसाले तथा सुखी हुई कच्चे आम की कलियाँ डालें और महीन (बारीक़) पाउडर बना ले। मसालों को रुक-रुक के कुछ समय अंतराल में ग्राइंड करे जिससे मसालों का नुट्रिशन (पोषण) बना रहे।
4
अब पीसे मसालों को एक छलन की सहायता से चाल ले जिससे दरदरा और मोटा भाग अलग हो जाये। ताकि हमे एकदम बारीक़ पाउडर मिले।
5
पाउडर को एक प्लेट में निकल ले और हल्दी पाउडर डाल कर अच्छे से मिला ले।
6
हमारा सब्जी मसाला । Sabji masala तैयार है इसे एयर टाइट कंटेनर (बंद डब्बा) में डाल कर महीनो तक रखे और जरूरतर के हिसाब से सब्जी या अन्य किसी रेसिपी में उपयोग करें।

Notes

[1] आप मसालों को रोस्ट न करके डायरेक्ट धुप में डाल कर चार-पांच घंटों के लिए सूखा सकते हैं। [2] हल्दी पाउडर की जगह आप साबुत हल्दी का भी उपयोग करके सभी मसालों के साथ पीस लें। [3] यदि आपको आमचूर न पसंद हो तो आप निकाल सकते हैं।