Gujarati DishesRegional

Market Style Soft & Jalidar Khaman Recipe In Hindi । खमण रेसिपी बनाने की विधि

45 min Cook
Scroll to recipe
Khaman recipe in hindi

खमण रेसिपी। Khaman recipe in hindi : खमण एक गुजराती पॉपुलर स्नैक डिश है, जो एकदम जालीदार और स्पोंजी होता हैं। खमण रेसिपी । Khaman recipe गुजरात के फरसानो की सूचि में से ही एक स्नैक है, जो गुजरात ही नहीं बल्कि अन्य कई दूसरे शहरों में भी अपने स्वाद के लिए खूब प्रशिद्ध हैं। यह मुख्यतः बेसन, चीनी(शक्कर) और अन्य दो-तीन सामग्रीयों का उपयोग करके बनाया जाता हैं। खमण का इतिहास गुजरात के साथ जुड़ा हुआ है, जो गुजराती फरसान का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता हैं।

यह गुजरात के लगभग हर अवसर पर सर्व किया जाता है, चाहे कोई शादी हो या पार्टी सब जगह यह स्नैक्स के रूप में रखा जाता हैं। आज आप लोगों के साथ यही खमण रेसिपी हिंदी ( khaman recipe in hindi ) में बनाने की विधि साझा करेंगे, जो घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते है।

खमण और ढोकला Recipes Are Different :

अच्छा कई बार बहुत से लोग खमण और ढोकला को लेकर दुविधा में रहते है। क्या खमण और ढोकला एक ही रेसिपी है ? हाला की इस बात का जवाब लगभग हर गुजरात का रहने वाला अच्छे से जनता है, पर जो गुजरात से नहीं है वह लोग कंफ्यूज होते है। वैसे आपको बता दे की यह दोनों खमण और ढोकला अलग-अलग रेसिपी है। खमण का स्वाद ढोकला की तुलना में थोड़ा अलग होता है।

 Khaman recipe in hindi

खमण रेसिपी (Khaman Recipe In Hindi) की पॉपुलारिटी :

खमण वैसे तो गुजरात के लगभग सभी शहरों के हर बाजार और नुक्कड़ पर नास्ते की दुकान पर आसानी से मिल जाता हैं। खमण अपने स्वाद और सॉफ्टनेस के लिए पॉपुलर है, यह बेसन की मीठी-नमकीन कढ़ी के साथ सर्व किया जाता है जो इसके स्वाद को और भी बड़ा देता है। इसे अमुक जगह मिर्च-पुदीना की हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ भी सर्व किया जाता हैं। यह खमण रेसिपी न केवल गुजरात में ही बल्कि अन्य राज्यों में भी खूब पॉपुलर है।

खमण रेसिपी हिंदी ( Khaman recipe in hindi ) में बनाने के लिए, निचे बताये अनुसार रेसिपी सामग्री और स्टेप्स को फॉलो करके घर पर ही असानी से बना सकते है।

Share
खमण रेसिपी । Khaman recipe in hindi । Nylon khaman recipe step by step

खमण रेसिपी । Khaman recipe in hindi । Nylon khaman recipe step by step

sunil9725386332
खमण रेसिपी। Khaman recipe in hindi : खमण मुख्यतः बेसन, शक्कर, बेकिंग सोडा, नमक और सिट्रिक एसिड के मिश्रण से बनाया जाता हैं। खमण बेसन के अलावा भिगोई हुई चना दाल के स्मूथ बैटर का उपयोग करके भी बनाया जाता हैं।
prep time
25 min
cooking time
45 min
servings
3
total time
1 hour 10 min

Equipment

  • मिक्सिंग बाउल - Mixing bowl

  • टिन जार - Tin jar

  • स्टीमर - Steamer

  • पैन - Fry pan

  • चम्मच - Spoon

  • चाकू - Knife

  • स्टैंड - Steamer stand

Ingredients

  • खमण सामग्री :

  • 2 कप - बेसन (200gm)

  • 1 कप - पानी

  • 1 टी स्पून - सिट्रिक एसिड(Citric acid)

  • 1 टी स्पून - बेकिंग सोडा

  • 1 टी स्पून - मूंगफली का तेल(Groundnut oil)

  • 2 टी स्पून - शक्कर(Sugar)

  • तड़का सामग्री :

  • 1/2 टी स्पून - तेल

  • 1 कप - पानी

  • 1 टी स्पून - छोटी राई(Mustard seed)

  • 3 - हरी मिर्च

  • 1 टी स्पून - शक्कर

  • 1/3 टी स्पून - नमक

  • 10-15 - करी पत्ता(Curry leaves)

  • 50gm - बारीक़ कटा हरा धनिया

Instructions

1

खमण । Khaman बनाने की विधिः

सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में एक कप पानी ले लीजिए। अब पानी में सिट्रिक एसिड (निम्बू का फूल), नमक,मूंगफली का तेल और शक्कर डाल कर चम्मच या हैंड ब्लेंडर(मिक्सचर) की सहायता से अच्छी तरह मिलाए, जब तक की सिट्रिक एसिड और शक्कर पानी में घुल नहीं जाता।
2
उसी मिक्सिंग बाउल में बेसन को छलन की सहायता से छान कर डालें, ताकि बेसन में एक भी गुठलिया नहीं रहे।
3
अब हैंड ब्लेंडर(मिक्सचर) या हाथ की सहायता से बेसन और पानी के मिश्रण को अच्छी तरह से एक ही दिशा में हाथ घुमाते हुए मिलाये,और एक स्मूथ बैटर बना ले। बैटर को हाथ या चम्मच से उठा कर उसका गाढ़ापन देख ले। बैटर ना तो ज्यादा पतला और ना ही ज्यादा गाड़ा रहें। अब बैटर को पांच मिनट के लिए ढक कर साइड में रख दें।
4
अब गैस पर इडली मेकर(Steamer) या किसी गहरे कड़ाई में पानी गरम करे। जब तक हमारा पानी गरम हो, तब तक एक मोल्ड(Tin jar) में चारों तरफ हल्का तेल लगा के तैयार कर लें, जिससे बैटर मोल्ड में चिपके नहीं।
5
पांच मिनट बाद बैटर में एक टी स्पून(चम्मच) बेकिंग सोडा डालें। अब बेकिंग सोडा पर एक चम्मच पानी डाल कर तेजी से एक ही दिशा में मिलाये, जब तक बैटर की क्वान्टिटी(Quantity) फुल कर दुगनी नहीं हो जाती।
6
अब बैटर को तुरंत तेल लगे मोल्ड में ट्रांसफर कर लें। मोल्ड को एक बार थप-थपा दे, जिससे कोई एयर बबल न रहें।
7
मोल्ड को स्टीमर(Steamer) या कड़ाई में स्टैंड लगा कर रख दें, और अच्छे से ढक्कन लगा कर 30-35 मिनट के लिए मध्यम आंच पर स्टीम (भाप) होने दें।
8
अब चाकू या स्टिक घुसा कर कच्चापन देख ले, यदि चाकू में बैटर नहीं चिपकता है तो हमारा खमण पक चूका है। अब गैस बंद कर, इसे ठंडा होने रख दें।
9
अब खमण को मोल्ड से निकाल कर एक प्लेट में रख लें, और चाकू की सहायता से छोटे-छोटे क्यूब्स काट लें।
10

तड़का तैयार करे :

एक पैन में तेल गरम कर ले। अब राई (mustard seeds) और कड़ी पत्ता (curry leaves) डालें तथा तड़कने तक भून लें।
11
अब कटी हुई मिर्च डाले तथा एक मिनट के लिए धीमी आंच पर भून ले।
12
अब पानी डाले और एक उबाल आने दे। उबाल आने के बाद अब नमक और शक्कर डाले और दो मिनट पका ले।
13
अब कटे हुए खमण के टुकड़ो पर चम्मच की सहायता से तड़के को डालें।
14
अब बारीक़ कटा हरा धनिया से गार्निस (सजाये) करे और गर्मा-गर्म सर्व करे।

Notes

[1] अगर आपको बैटर का रंग फीका लगे, तो आप थोड़ा हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। [2] बैटर ज्यादा पतला और ज्यादा गाढ़ा ना करे। [3] सिट्रिक एसिड की जगह आप eno का भी उपयोग कर सकते हैं, पर बाजार जैसा जालीदार खमण के लिए आप निम्बू फूल का ही इस्तेमाल करे। [4] स्टीम करते समय आंच तेज न रखें। [5] बेसन की जगह आप भिगोई हुई चना दाल का भी उपयोग कर सकते है। [6] हरी मिर्च आप अपने स्वाद अनुसार कम-ज्यादा तीखा ले सकते हैं। [7] खमण स्टीम करते समय बिच-बिच में स्टीमर का ढक्कन न खोले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×
Lunch

Make This Delicious मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe At Home

35 min Cook