साबुत मसूर दाल रेसिपी । Whole Masoor Dal Recipe खाने में जितना स्वादिष्ट है उतना ही स्वाथ्य के लिए फायदेमंद है जो बहुत सारे पोषण तत्वों से भरपूर है। इसे कोई काला मसूर दाल तो कोई ब्राउन मसूर दाल के नाम से जनता है। आज में आप लोग के साथ यही साबुत काला / ब्राउन मसूर दाल की रेसिपी शेयर करने जा रहा हूँ, जिसे मम्मी बहुत विधि से बनाती है।
दाल भारतीय व्यंजनों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिसे हर घर में कही रोजाना दर पर तो कही साप्ताहिक दर पर बनाया जाता है। वैसे तो भारत में भिन्न भिन्न जाती के दाल है, जैसे अरहर की दाल,मूंग की दाल, चना दाल, मसूर दाल,और सबकी अपनी अपनी विशेषता है।
साबुत मसूर दाल (Whole Masoor Dal Recipe) के फायदे :
Whole Masoor Dal Recipe । साबुत काला / ब्राउन मसूर दाल खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है ये उत्तर भारत, बनारस और बिहार जैसे राज्यों में आमतौर पर हर घर में ही बनाया जाता है। यह मसूर की दाल प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स का अच्छा सोर्स है, इसके सेवन से बहुत से शारीरिक लाभ होते है । साबुत काला मसूर दाल रेसिपी चावल के साथ बहुत ही बढ़िया कॉम्बिनेशन है। इसे जीरा राइस, सिम्पल चावल और रोटी के साथ खाया जाता है।
आप भी स्वादिष्ट Whole Masoor Dal Recipe । साबुत काला / ब्राउन मसूर दाल की रैसिपि बनाना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार Recipe सामग्री और स्टेप्स फॉलो करके आसानी से बना सकते है।