Breakfast

पानी पुरी रेसिपी । Pani Puri Recipe । कुरकुरे और चटपटे

15 min Cook
Scroll to recipe
Pani Puri Recipe

अपने चटपटे और तीखे स्वाद के लिए पानी पुरी रेसिपी । Pani Puri Recipe बहुत ही पसंद किया जाने वाला भारतीय स्ट्रीट फूड है। यह सूजी और मैदे से बनी एक कुरकुरी और खोखली (बॉल) आकर की पूरी है जो विभन्न मसालेदार मसालों के साथ और तीखे स्वाद वाले पानी के साथ खाया जाता है। इसे उबले और मसले हुए आलू, पके हुए काले चने, कटे हुए प्याज, और इमली की चटनी तथा मसालेदार हरी पुदीना और धनिया चटनी का संयोजन है। यह अपने अनोखे चटपटे स्वाद और विशिष्ट बनावट के लिए मशहूर है।

पानी पुरी (Pani Puri Recipe) के विभिन्न नाम :

पानी पुरी ( Pani Puri Recipe ) भारत भर में एक पसंदीदा और मशहूर नास्ता है क्या आपको पता है पानी पुरी को विभिन्न क्षेत्रो में विभिन्न नाम से जाना जाता हैं, जैसे उत्तर भारत के कई हिस्सों में “गोलगप्पा”, कोलकाता-पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में “पुचका”, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में “पानी के बतासे” के नाम से मशहूर है।
यह गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा जैसे शहरों में “पकोड़ी” के नाम से मशहूर है, वैसे तो गुजरात के बहुत हिस्सों में पकोड़ी नाम से ही जाना जाता है। यह नाम ज्यादातर कई स्ट्रीट वेंडर द्वारा उपयोग किया जाता है।

Pani Puri Recipe

यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड है जो कुरकुरे खोखले पूरी को तीखे चटपटे आलू-चना, छोले के मसाले और खट्टे- मीठे पानी के साथ भर कर खाया जाता है, आप चाहे तो इसे घर पर ही आसानी से बना सकते है। पानी पुरी बनाने की आसान विधि नीचे बताये अनुसार निम्नलिखित है।आप एक बार इस तरीक़े से बना के देखे बहुत ही स्वादिस्ट और चटपटा पानी पुरी (Pani Puri) बनेगा।

Share
पानी पुरी रेसिपी । Pani Puri । कुरकुरे और चटपटे

पानी पुरी रेसिपी । Pani Puri । कुरकुरे और चटपटे

sunil9725386332
यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड है जो कुरकुरे खोखले पूरी को तीखे चटपटे आलू-चना, छोले के मसाले और खट्टे- मीठे पानी के साथ भर कर खाया जाता है, आप चाहे तो इसे घर पर ही आसानी से बना सकते है।
prep time
35 min
cooking time
15 min
servings
4
total time
50 min

Equipment

  • मिक्सर जार - Mixer Jar

  • मिक्सिंग बाउल - Mixing Bowl

  • चम्मच - Spoon

  • प्लेट - Plate

Ingredients

  • पूरी बनाने की सामग्री :

  • 1 कप सूजी (200gm)

  • 1/4 कप मैदा

  • 1 चुटकी बेकिंग सोडा

  • तेल (250ml)

  • 1 कप पानी

  • पानी (चटपटा पानी) की सामग्री :

  • 1 कप ताजा पुदीना पत्ता

  • 1 कप धनिया पत्ता

  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा

  • 5-6 हरी तीखा मिर्च(स्वादानुसार)

  • 3 लहसुन की कलियाँ

  • इमली 50gm

  • 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर

  • 1/3 चम्मच भुना काली मिर्च पाउडर

  • 1/2 चम्मच भुना धनिया पाउडर

  • 1 चम्मच काला नमक

  • 1 चम्मच रेगुलर नमक

  • 1.5 लीटर पानी

  • 3 बर्फ का टुकड़ा

  • फिलिंग (भराव) बनाने की सामग्री :

  • 5 उबले आलू

  • 1 कप पका काला चना

  • 2 बारीक़ कटा प्याज

  • 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च

  • 1 चम्मच अदरक- लहसुन का पेस्ट

  • 1/2 चम्मच काला नमक

  • 1/2 रेगुलर नमक

  • 1/2 भुना जीरा पाउडर

  • 1/2 हरी मिर्च का पेस्ट

Instructions

1

पुरी बनाने की विधिः

एक मिक्सिंग कटोरे में सूजी, मैदा, थोड़ा नमक और बेकिंग सोडा लेकर अच्छे से मिला ले।
2
थोड़ा - थोड़ा पानी डालकर सख़्त आटा लगा लें। फिर इसे एक सूती गीले कपडे से ढक्कर या फिर किसी प्लास्टिक बैग/पैकेट में बांध कर आराम से 15-20 मिनट के लिए रख दें। अब रखे हुए आटे को निकल ले और फिर से दो मिनट के लिए अच्छे से गूँथ ले, और लड्डू आकर के छोटे छोटे गोले बनाए।
3
सभी गोलों को बेलन की सहायता से हल्के हाथों से एक समान आकर के पतले-पतले पुरी बेले, और बेली हुई सभी पुरियों को किसी गीले कपडे पर बेल कर रखे जिससे पुरिया सूखे नहीं।
4
अब एक कड़ाई में तेल गरम करे, तेल गरम हो जाये तो बेली हुई पुरियों को सहजता से कड़ाई में डाले और सुनहरा भूरे रंग का होने तक तले। पुरियों को निकालकर एक टोकरी में रखें।
5

पानी (तीखा-चटपटा पानी) बनाने की विधिः

एक मिक्सर जार में ताजा धनिया पत्ता, पुदीना पत्ता, हरी मिर्च, अदरक का टुकड़ा, कुछ लहसुन की कलियाँ और थोड़ा पानी डाल कर महीन पेस्ट बनाये।
6
पेस्ट को छल्लन की सहायता से छान ले। (सुझाव: मेरा सुझाव है की आप पेस्ट को न छाने जिससे कुछ दरदरे धनिया, पुदीना का खाते समय बहुत ही अच्छा स्वाद आता है, यह वैकल्पिक है )
7
इमली को एक कप गरम पानी में आधे घंटे के लिए भिगो कर रखे और आधे घंटे बाद मसल कर छल्लन की सहायता से छान ले, जिससे इमली का एक पेस्ट तैयार मिलेगा।
8
एक बड़े बर्तन में 1.5 लीटर पानी डाले, अब पानी में धनिया,पुदीना,मिर्च का बना हुआ पेस्ट डाले और अच्छे से मिक्स करे,अब पानी में जीरा पाउडर,काला नमक, रेगुलर नमक,काली मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर और तैयार किया हुआ इमली का पेस्ट डाले तथा अच्छे से मिक्स करें। हमारा चटपटा पानी तैयार है आप चाहे तो कुछ बर्फ के टुकड़े डाल सकते है और पानी परोसने के लिए तैयार है।
9

भराव (फिलिंग) बनाने की विधिः

मसाले दार फिलिंग बनाने के लिए एक मिक्सिंग बाउल (कटोरा) में उबले हुए आलू ले और उसे हाथ या मेशर की सहायता से मसल ले।
10
एक कप पका हुआ काला चना डालिए और अच्छे से मिलाये। (सुझाव: चने को 6-7 घंटे के लिए भिगो ले और उपयोग करते समय उबाल ले।)
11
अब अदरक-लहसुन का पेस्ट और पीसी हुई कुछ हरी मिर्च का पेस्ट डालिए।
12
मसाले जैसे जीरा पाउडर, काला नमक, रेगुलर नमक और कश्मीरी लाल मिर्च डालिए एवं सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाए।
13
अब दो बारीक़ कटी हुई प्याज डाले और सही से मिलाइये, आपका मसाले दर फिलिंग(stuffing) तैयार हैं। घर पर बनाई गयी मसाले दार चटपटा पानी-पुरी । Pani Puri तैयार है, अब सहजता से पुरी ले और ऊपरी परत पर टेप करके तोड़े, मसाला भराव (stuffing) भरे एवं चटपटे पानी में डुबोकर के परोसें।

Notes

हरी मिर्च और नमक अपने स्वाद के अनुसार कम या जय्दा कर सकते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से आलू-चना भराव (stuffing) बदल सकते है, क्योकि कई जगह छोले, मुंग दाल के भराव का उपयोग किया जाता हैं। पानी में आप अपने पसंद के अनुसार बूंदी भी मिला सकते हैं।
×
Breakfast

Street Style Healthy Soya Fried Rice Recipe (सोया फ्राइड राइस) At Home

40 min Cook