Breakfast

U.P Famous Homemade Aloo Paratha Recipe । आलू पराठा रैसिपि

55 min Cook
Scroll to recipe
Aloo paratha

Aloo Paratha Recipe । आलू पराठा रैसिपि एक लोकप्रिय रेसिपी है जो भारत के हर कोने में अपने स्वाद के लिए प्रशिद्ध है। वैसे तो यह किसी भी मौसम में खाया जाने वाला डिश है, पर यह सर्दी के दिनों में अधिकतर लोगो की पेशकस होती है। यहाँ में आप लोगो के साथ आलू पराठा। Aloo Paratha की आसान और स्वादिस्ट रेसिपी साझा कर रहा हूँ।

आलू पराठा। Aloo Paratha Recipe भारतीय रसोई की अनोखी रेसिपी है, वैसे तो “पराठा” शब्द पंजाब की संस्कृति से जुड़ा हुआ है जहा अनेक प्रकार के पराठे खाया जाता है। उनही पराठों में से यह एक आलू पराठा भी अपने स्वाद के लिए प्रशिद्ध है।

Aloo Paratha Recipe

आलू पराठा (Aloo Paratha Recipe) कैसे बनता है ?

मुख्यतः आलू पराठा । Aloo Paratha उबले हुए आलू और कुछ चुनिंदा मसलो के मिश्रण को गेहूँ के आटे के बीच भरकर और इसे रोटी की तरह बेल कर गोलाकार बनाया जाता है, फिर जिसे तवे या ग्रिलर पर तेल या घी लगा कर सेका जाता है। इसे दही, मक्खन, पुदीना- मिर्च की हरी चटनी और टमाटर की चटनी के साथ खाया जाता है।

वैसे तो आलू पराठा । Aloo Paratha Recipe सुबह का एक अच्छा नास्ता है, परन्तु इसे दोपहर के खाने या रात के खाने के साथ भी खाया जा सकता है। आलू पराठा बनाने की आसान और स्वादिष्ट विधि नीचे बताये अनुसार हैं

Share
आलू पराठा। Aloo Paratha Recipe

आलू पराठा। Aloo Paratha Recipe

sunil9725386332
आलू पराठा। Aloo Paratha एक लोकप्रिय रेसिपी है जो भारत के हर कोने में अपने स्वाद के लिए प्रशिद्ध है। वैसे तो यह किसी भी मौसम में खाया जाने वाला डिश है, पर यह सर्दी के दिनों में अधिकतर लोगो की पेशकस होती है।
prep time
15 min
cooking time
55 min
servings
4
total time
1 hour 10 min

Equipment

  • थाली - Plate

  • तवा - Pan

  • कड़ाई - Kadai

  • चम्मच - Spoon

Ingredients

  • 500 ग्राम उबले आलू

  • 2 कप गेंहू का आटा (250 ग्राम)

  • 6 हरा मिर्च कद्दूकस

  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

  • 1/2 चम्मच धनिया पाउडर

  • 1/3 चम्मच गरम मसाला

  • 1/2 चम्मच साबुत जीरा

  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन कद्दूकस

  • 1/2 नमक

  • तेल या घी

  • 50 ग्राम हरा धनिया बारीक़ कटा

Instructions

1

आलू पराठा। Aloo Paratha बनाने की विधि

आलू पराठा। Aloo Paratha बनाने के लिए सवर्प्रथम एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू को अच्छी तरह मसल ले जिससे आलू के बड़े-बड़े टुकड़े न रहे।
2
अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा ले। आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर मिलाएं और आटे को लगातार हाथ की सहायता से गुंथे और नरम डो बनाएं । डो को एक किसी कपडे से डक कर रख दें।
3
अब चूल्हे पर एक कड़ाई गरम करे और उसमे थोड़ी मात्रा में तेल डाले। तेल गरम होने के बाद उसमे साबुत जीरा डाले तथा तड़कने दे, तत्पश्चात कद्दूकस की हुई हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले तथा दो मिनट के लिए भून ले।
4
मिर्च और अदरक-लहसुन भुनने के बाद सभी मसाले जैसे धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डाल कर मसालों को अच्छी तरह भून ले। मसाले भुन्ने के बाद मसले हुए आलू डाल कर मसालों के साथ अच्छी तरह से मिला ले। अब दो मिनट पका कर साइड में ठंडा होने के लिए रख दें।
5
अब, डो के एकसमान पेड़े (लोई ) बना ले और अब एक-एक करके के पेड़े(लोई ) को हथेली की सहायता से कटोरी आकार का बना ले, फिर उसमे बनाये हुए आलू के मिश्रण को आटे की कटोरी में डालकर डो बंद कर दे, और हल्के हाथ से घुमाते हुए एक गोला बना ले।
6
बनाये गए गोले को बेलन की सहायता से हल्के हांथों पसंद अनुसार साइज और मोटाई का बेल ले।
7
अब, एक तवा गरम करे और बेला हुआ पराठा डाले। हल्का-हल्का दोनों तरफ सेकने के बाद चम्मच की सहायता से तेल या घी लगाकर पराठा सुनहरा ब्राउन होने तक पका ले।
8
हमारा स्वादिष्ट आलू पराठा। Aloo Paratha तैयार है इसे गरमा-गरम चटनी,मक्खन, दही या अचार के साथ परोसें।

Notes

रेसिपी में बताये गए आलू और मसालों की मात्रा अपने आवश्कता अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है। आप पराठे में पसंद के अनुसार प्याज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आलू के मिश्रण को गरमा-गरम न भरे। मिश्रण को भरने से पहले ठंडा होने दे। पराठे को हल्के हाथों से बेले जिससे पराठा फटे नहीं। तेल या घी का इस्तेमाल न करे।