आपने पकोड़े तो तरह तरह के खाये होंगे जैसे की गोभी के पकोड़े, पालक के पकोड़े, लोकि के पकोड़े पर आप एक बार यह आलू प्याज़ पकोड़ा । Aloo Pyaj Pakoda की रेसिपी बना के देखें। यह आलू प्याज़ का पकोड़ा । Aloo Pyaj Pakoda रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और करारे होते है, जो खाने में बहुत ही लाजवाब होता है। पकोड़े लोगों को बहुत ही पसंद होते है और यह गर्मा गर्म चाय के साथ मिल जाये तो पकोड़े का मज़ा दुगना हो जाता हैं।
Aloo Pyaj Pakoda बनाने की विधि :
पकोड़े बनाने की विधि बहुत ही सरल होती है। वैसे अधिकतर पकोड़े तो बेसन (चने का आटा) और कुछ मसाले जैसे की धनिया पाउडर,लाल मिर्च, काली मिर्च पाउडर और नमक का उपयोग करके ही तैयार किया जाता हैं। पकोड़े भारतीय रसोई में विशेष मायने रखता है, जब कोई मेहमान आये या मानसून का मौसम आये तब नास्ते के तौर पर पकोड़े ही सर्व किया जाता है।
यदि आपने अभी तक यह आलू प्याज पकोड़ा । Aloo Pyaj Pakoda का आनंद नहीं लिया है, तो एक बार नीचे बताये अनुसार रेसिपी स्टेप्स को फॉलो करके बनाये और परिवार के और भी सदस्यों के साथ आनंद ले।
1 Comment