Green Chutney Recipe In Hindi : हरी चटनी (Sauce) रैसिपि अक्सर स्ट्रीट फूड और स्नैक्स जैसे की समोसा, पफ़, वडा पाव, भजिया इत्यादि के साथ सर्व किया जाता है जो स्वाद मे तीखा और चटपटा होता है। इसे हरा धनिया, लहसुन, हरी मिर्च, फ्रेश पुदीना पत्ता और काला नमक (Black salt) का उपयोग करके बनाया जाता है। इस हरी चटनी के साथ स्ट्रीट फूड ओर स्नैक्स खाने का मज़ा दुगना हो जाता है।
हरी चटनी (Green Chutney Recipe In Hindi) की लोकप्रियता :
हरी चटनी का स्वाद Refreshing और चटपटा होता है जो स्नैक्स का स्वाद ओर बड़ा देता है। घर पर पकोड़े बने या समोसे तब इस हरी चटनी की माँग बच्चे हो या जवान सभी करते है। इसे घर पर बहुत ही कम समय मे और आसानी से तैयार कर सकते है तथा बहुत सी अलग-अलग रैसिपि के साथ सर्व कर सकते है।
इस हरी चटनी को आलू के पराठे, समोसा, वडा पाव, चाट, खमन आदि Indian स्नैक्स और फूड के साथ परोस सकते है। यदि आप भी घर पर मार्केट जैसा इस चटपटी हरी चटनी (Green Chutney Recipe In Hindi) को बनाना चाहते है तो Recipe सामग्री और स्टेप्स का अनुसरण करके बना सकते है।
1 Comment