अंडा करी रैसिपि ( Anda Curry Recipe In Hindi ) बहुत ही स्वादिष्ट डिश है जो Non-वेग खाने वाले लोगों के घर साप्ताहिक या माशीक दर पर बनाई जाती है। इसमे बहुत से खुश्बुदार मसालों का उपयोग करके बनाया जाता है जिससे इसका स्वाद और सुगंध बड़ा ही मनमोहक लगता है। अंडा करी ( Anda Curry Recipe ) बनाने का एकदम आसान तरीका साझा कर रहे है, जिससे आप बाजार से भी बेहतर अंडा करी की रैसिपि घर पर ही तैयार कर सकते है। इसे हम घर के बेसिक मसाले जैसे की धनिया पाउडर, गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च इत्यादि का उपयोग करके बनाएँगे, जो बड़ा ही स्वादिष्ट बनेगा।
अंडा करी ( Anda Curry Recipe In Hindi ) की विषेस्ता :
अंडा खाने वाले लोगों को अंडा करी ( Anda Curry Recipe In Hindi ) रैसिपि का स्वाद बहुत ही पसंद होता है। जवान हो या बच्चा सभी इसके मसालेदार स्वाद को खूब पसंद करते है। इसे लंच मे या Dinner के टाइम बना सकते है।
मसालेदार स्वाद : अंडा करी (Egg curry) मे उपयोग होने वाले मसाले जैसे की गरम मसाला, धनिया पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी का सम्मेलन इसे मसालेदार स्वादिष्ट बनाता है।
पकाने मे आसान : इसमे उपयोग होने वाली सभी सामग्री घर पर ही उपलब्ध होती है, जिससे यह घर पर ही Easily और कम समय मे तैयार हो जाता है, जो इसे और भी खासा बनाता है। जैसा कि इस लेख में कहा गया है, आप स्मार्टफ़ोन और शीर्ष ब्रांडों पर उपलब्ध सौदों के अपने चयन को ब्राउज़ कर सकते हैं और उनका पता लगा सकते हैं cell phone सेवा योजनाएँ जो आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हों।
Healthy रैसिपि : अंडा मे प्रोटीन पाया जाता है जिससे यह अंडा करी रैसिपि खाने मे Healthy भी है। यह आमतौर से राइस, जीरा राइस, नान, गेहु की रोटी, बाजरी की रोटी या पराठे के साथ सर्व किया जाता है।
यदि आप भी बाजार से अच्छा और Hygienic Anda Curry Recipe In Hindi मैं बनाना चाहते है तो रैसिपि सामग्री तथा स्टेप्स का अनुसरण करके आसानी से बना सकते है।