Lunch

Make This Delicious मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe At Home

35 min Cook
Scroll to recipe
Nimona recipe

आपने सिंपल आलू मटर की सब्जी तो जरूर ही कभी ना कभी घर पर, ढाबा या रेस्ट्रोरेन्ट में खायी ही होगी। अगर आप भी वही सिंपल वाली आलू मटर की सब्जी खा-खा के ऊब गए है, तो हमारा यह UP का Special हरे मटर का निमोना (Nimona Recipe) की रेसिपी बना के देखिये। मुझे पूरा विश्वास है, की ये रेसिपी मेरी तरह आपकी भी मनपसंदीदा बन जाएगी। इस रेसिपी में मुख्यतः मटर(Pea) को दरदरा पीस कर आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन और घर के कुछ बेसिक मसाले जैसे की जीरा, धनिया पाउडर, हल्दी और गरम मसाला का उपयोग करके बनाया जाता हैं। यह बनाने में आसान और तुरंत बन जाती है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है।

Nimona Recipe

Matar Ka Nimona Recipe बनाने का सही तरीका :

यह UP का Special Nimona recipe शर्दी के दिनों में हरी मटर की नयी फसल आते ही बनाया जाता हैं, जो खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है। इस रेसिपी में मटर(Pea) को दरदरा पीस कर आलू, टमाटर और अन्य मसालों के साथ भुना जाता है।इस डिश को नए चावल के साथ सर्व किया जाता है, जो इस रेसिपी को खाने का मज़ा और बड़ा देता है। हालांकि आप इसे रोटी और पराठे के साथ भी खा सकते है। इस मटर का निमोना रेसिपी। Nimona Recipe को समान्यतः आलू और हरे नरम मटर का उपयोग करके बनाएंगे।

हम लोग यहाँ लाल आलू का उपयोग करके ये Delicious मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe तैयार करेंगे। बाजार में अलग-अलग जाती के आलू (Potatoes) उपलब्ध है, किसी में कम स्टार्च तो किसी में ज्यादा स्टार्च की मात्रा होती है। आप अपनी पसंद के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है, पर हमारा सुझाव है की आप इस रेसिपी में लाल आलू का ही उपयोग करे।

इस सर्दी के मौसम, ये हमारी स्पेशल Delicious मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe को नीचे बताये अनुसार स्टेप्स एवं सुझाव को फॉलो करके बनाए और परिवार के साथ आनंद लें।

Share
मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe । UP स्टाइल Nimona Recipe बनाने की विधि

मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe । UP स्टाइल Nimona Recipe बनाने की विधि

sunil9725386332
यह UP का Special Nimona recipe शर्दी के दिनों में हरी मटर की नयी फसल आते ही बनाया जाता हैं, जो खाने में बहुत ही स्वादिस्ट होता है। इस रेसिपी में मटर(Pea) को दरदरा पीस कर आलू, टमाटर और अन्य मसालों के साथ भून कर जाता है।
prep time
20 min
cooking time
35 min
servings
4
total time
55 min

Equipment

  • कड़ाई - Kadai

  • कटोरा - Bowl

  • कलछी - Spatula

  • थाली - Plate

Ingredients

  • 200gm - मटर छिला हुआ

  • 2 - लाल आलू कटा हुआ

  • 2 - टमाटर बारीक़ कटा

  • 1 - प्याज लम्बा बारीक़ कटा

  • 4 - हरी मिर्च (स्वादानुसार)

  • 6 - लहसुन की कलियाँ

  • 1/2 टी स्पून - साबुत जीरा

  • 1/3 टी स्पून - हल्दी पाउडर

  • 1/2 टी स्पून - धनिया पाउडर

  • 1/3 टी स्पून - गरम मसाला

  • 1/2 टी स्पून - नमक

  • 1 टी स्पून - सरसो का तेल

  • 50gm - हरा धनिया

Instructions

1

मटर का निमोना रेसिपी । Matar Ka Nimona Recipe बनाने की विधि:

सबसे पहले मटर को पानी से अच्छी तरह धो लें।
2
अब सिलवट्टा पर मटर को थोड़ा दरदरा पीस लें और एक प्लेट या कटोरे में निकल ले।
3
अब लहसुन की कलियाँ, हरी मिर्च और धनिया पत्ता को भी सिलवट्टे पर पीस ले और एक पेस्ट बना ले, फिर एक कटोरे में निकल ले।
4
एक कड़ाई में तेल गरम करे। तेल गरम हो जाये, तब उसमे साबुत जीरा डाले और चटकने तक भून लें।
5
अब बारीक़ कटा प्याज डाले और हल्का सुनहरा होने तक भून ले।
6
अब कटे हुए आलू के टुकड़ो को डाले और चलाते हुए धीमी आंच पर 5 मिनट तक भून लें।
7
अब बनाया हुआ लहसुन, हरी मिर्च और हरा धनिरा का पेस्ट डालें। अच्छे से चलाते हुए 2 मिनट तक भूनें।
8
अब मटर (Pea) का बनाया हुआ दरदरा पेस्ट डालें और अच्छे से मिला लें तथा बीच-बीच में चलाते हुए 5 मिनट तक पकाये।
9
बारीक़ कटा टमाटर डाले। टमाटर गलने तक अच्छे से चलाते हुए, ढक्कन लगा कर धीमी आंच पर पकाये।
10
अब सभी मसाले जैसे की धनिया पाउडर, हल्दी और गरम मसाला रेसिपी में बताये अनुसार डाले और अच्छे से सब्जियों के साथ मिला ले।
11
अब आधा कप पानी डालकर मसालों को मध्यम आंच (Medium Flame) पर अच्छे से भून ले।
12
मसाले भून जाने के बाद जरूरत अनुसार ग्रेवी (Gravy) के लिए पानी डाले।
13
अब पानी और स्वाद के अनुसार नमक डालें और ढक्कन लगा कर बीच-बीच में चलाते हुए 10 मिनट तक पकाये।
14
हमारा लाजवाब Delicious मटर का निमोना ( Matar Ka Nimona Recipe ) तैयार है। इसे गर्मा-गर्म चावल या रोटी के साथ परोसे और आनंद लें।

Notes

[1] नरम हरा मटर(Pea) का इस्तेमाल करे, जिससे स्वाद अच्छा आता हैं। [2] यदि आप के पास सिलवट्टा उपलब्ध न हो, तो ओखली में दरदरा कूट कर मटर उपयोग करें। [2] आप चाहे तो लहसुन, हरी मिर्च और धनिया को मिक्सचर ग्राइंडर में भी ग्राइंड कर पेस्ट बना सकते हैं। [3] अधिक क्वांटिटी के लिए बताये गए रेसिपी माप के अनुसार बड़ा सकते हैं। [4] आप थोड़ा खटास के लिए आमचूर पाउडर का भी उपयोग कर सकते है, यह वैकल्पिक हैं। [5] मटर को अधिक देर तक न भुने, अन्यथा सब्जी का स्वाद कड़वा हो सकता हैं।
×
Lunch

Village Style Sweet & Spicy Tomato Chutney Recipe । टमाटर की चटनी

30 min Cook