स्वादिष्ट टमाटर की चटनी। Tomato Chutney Recipe बनाना बहुत ही आसान हैं, यह मुख्यतः टमाटर,गुड़ या चीनी का उपयोग करके बनाया जाता है। यह टमाटर की चटनी खाने मै खट्टी-मीठी और हल्का तीखा चटपटा होती है। वैसे तो यह न केवल खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि इसका सुगंध बड़ा ही मनमोहक लगता हैं।
टमाटर की चटनी (Tomato Chutney Recipe) कैसे बनाये :
यह स्वादिष्ट और खट्टी-मीठी टमाटर की चटनी बनाने के लिए, सबसे पहले टमाटर को बारीक़ भागों में काट लिया जाता हैं। फिर इसमें गुड़, काला नमक, पंच फोरम डालकर इस चटनी को बनाया जाता हैं। इसकी खुशबु और स्वाद आपको बस एक बार नहीं परंतु बार – बार बनाने के लिए उत्तेजित करेगा। लेख प्रायोजित रंगीन, चमकीले और स्टाइलिश मोज़ों के हमारे संग्रह में हर किसी के लिए कुछ न कुछ ढूंढें। अपने रंग में रंग लाने के लिए व्यक्तिगत रूप से या बंडलों में खरीदें sock दराज!
आप इस टमाटर की चटनी (Tomato Chutney Recipe) को रोटी, आलू पराठा, मेथी पराठा, समोसा, चीला या लंच में दाल-चावल के साथ खा सकते है।
आज आप लोगो के साथ यही स्वादिष्ट खट्टी-मीठी टमाटर की चटनी । Tomato Chutney Recipeबनाने की विधि साझा कर रहा हूँ जिसे फॉलो करके आप भी इसे घर पर बेहद आसानी से बना सकते है।
4 Comments